जिदादिल हमसफर हाथ छुड़ाकर चला गया: कुमार विश्वास

जागरण संवाददाता साहिबाबाद मशहूर शायद राहत इंदौरी का उपचार के दौरान अस्पताल में मंगलव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:22 PM (IST)
जिदादिल हमसफर हाथ छुड़ाकर चला गया: कुमार विश्वास
जिदादिल हमसफर हाथ छुड़ाकर चला गया: कुमार विश्वास

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: मशहूर शायद राहत इंदौरी का उपचार के दौरान अस्पताल में मंगलवार शाम को निधन हो गया। यह सूचना मिलते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कुमार विश्वास ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से राहत इंदौरी की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा है कि हे ईश्वर! बेहद दुखद! इतनी बेबाक जिदगी और ऐसा तारंगित शब्द-सागर इतनी खामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था। शायरी के मेरे सफर और काव्य-जीवन के ठहाकेदार किस्सों का एक बेहद जिदादिल हमसफर हाथ छुड़ाकर चला गया। उन्होंने राहत इंदौरी की शायरी लिखकर उनको श्रद्धांजलि दी। कुमार विश्वास ने बताया कि राहत इंदौरी एक ऐसे शायर थे जिनके शेर हमारे दादा की पीढ़ी से लेकर आज की युवा पीढ़ी तक को जोड़ते हैं। उनका जाना साहित्य जगत के लिए बड़ी क्षति है।

उधर, ट्रांस हिडन में रहने वाले राहत इंदौरी के प्रशंसकों को मंगलवार शाम जब यह दुखभरी सूचना मिली तो सोशल मीडिया पर उन्होंने शोक संदेश लिखकर उन्होंने संवेदना प्रकट की। प्रशंसकों ने बताया कि राहत इंदौरी अपनी शायरी और उसके कहने के अंदाज के लिए हमेशा शायरी पसंद लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए रहेंगे।

chat bot
आपका साथी