आवेदन संख्या बताएं, दुकान का लाइसेंस पाएं

जागरण संवाददाता गाजियाबाद खाद्य सामग्री बनाने एवं बेचने के लाइसेंस के लिए अब लोगों को खाद्य सुरक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:52 PM (IST)
आवेदन संख्या बताएं, दुकान का लाइसेंस पाएं
आवेदन संख्या बताएं, दुकान का लाइसेंस पाएं

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : खाद्य सामग्री बनाने एवं बेचने के लाइसेंस के लिए अब लोगों को खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी। शासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ने 11 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को टैबलेट वितरित किए हैं। अब अधिकारियों को क्षेत्र में जांच करने के बाद कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारी दुकान पर हाथों हाथ लाइसेंस एवं पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करेंगे। जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि ई-कार्यालय योजना के तहत सभी को टैबलेट दिए गए हैं। जल्द खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की प्रक्रिया को भी आनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए साफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। उनका कहना है कि विभाग द्वारा लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं नमूना संग्रहण में पारदर्शिता लाने के लिए आधुनिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

------

बीस हजार हैं लाइसेंसी

जिले में बेशक गली-मोहल्लों में खाद्य सामग्री बनाने एवं बेचने वालों की भरमार है, लेकिन रिकार्ड 15 हजार दुकानदारों ने पंजीकरण करा रखा है। इसके साथ ही पांच हजार खाद्य सामग्री का उत्पादन करने वाले लोगों ने लाइसेंस ले रखे हैं। अनेक लोग लाइसेंस एवं पंजीकरण का नवीनीकरण तक नहीं करवाते हैं। प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी