विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन

जासं, गाजियाबाद: कलक्ट्रेट पर हाइटेक सिटी से प्रभावित किसानों ने जिलाधिकारी रितु माहेश्वर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 08:50 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन

जासं, गाजियाबाद: कलक्ट्रेट पर हाइटेक सिटी से प्रभावित किसानों ने जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपकर वेबसिटी के साथ हुए समझौते को लागू कराए जाने की मांग की है। किसान संघर्ष समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में भूमिहीन किसानों को 120 मीटर के आवासीय प्लॉट, अधिग्रहित जमीन का दस प्रतिशत प्लॉट विकसित कर नि:शुल्क देने, किसानों की कुछ जगह पर कब्जा किया गया है, उसे कब्जामुक्त कराने सहित अन्य मांगें की गई। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने भी जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी से मुलाकात कर विभिन्न योजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। भकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर ¨सह ने बताया कि ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी से कोर्ट के निर्देशानुसार मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी