मकान और सड़क से ऊंचा बन रहा नाला, लोगों में विरोध

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर 16 और 18 के बीच नगर निगम की ओर से बनाए जा र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:25 PM (IST)
मकान और सड़क से ऊंचा बन रहा नाला, लोगों में विरोध
मकान और सड़क से ऊंचा बन रहा नाला, लोगों में विरोध

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

वसुंधरा सेक्टर 16 और 18 के बीच नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे नाले के खिलाफ स्थानीय लोगों में विरोध है। आरोप है कि नाले का निर्माण सड़क और मकानों से ऊपर हो रहा है। वहीं, लिक रोड के समानांतर बने नाले का भी पानी इसमें छोड़ा जा रहा है। इससे बारिश के दिनों में लोगों के घरों में सीवर का पानी भर जाएगा।

नगर निगम वसुंधरा सेक्टर 16 और 18 के बीच की रोड के किनारे बरसाती नाले का निर्माण करा रहा है। स्थानीय निवासी एलके गर्ग, उमेश अग्रवाल का कहना है कि इस बरसाती नाले में प्रह्लादगढ़ी से लिक रोड के समानांतर वैशाली को जाने वाले नाले का पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें सीवर का भी पानी आ रहा है। यह नाला मकानों और सड़क से ऊपर बनाया जा रहा है। वसुंधरा में बारिश के दिनों में पहले भी लोगों के घरों में पानी भर जाता है, अब यह नाला भी ओवरफ्लो होगा। सीवर का पानी लोगों के घरों में भरेगा। नगर आयुक्त से शिकायत कर नाले का निर्माण रुकवाया गया है लेकिन नाले में सीवर का पानी बह रहा है.

---

परिचर्चा

1989 में जमीन लेकर मकान बनाया था। अब मकान जमीन से करीब तीन फीट नीचे हो गया है। बारिश होने पर घर में पानी भर जाता है। अब घर के पास से नाला बनाया जा रहा है, जिसमें सीवर का पानी बह रहा है। बरसात में घर सीवर से भर जाएगा। - आरपी यादव, निवासी वसुंधरा सेक्टर-16

--

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने नगर निगम को कहा है कि लिक रोड के समानांतर बने नाले को पहले की तरह किया जाए। बावजूद इसके वसुंधरा सेक्टर-16 और 18 के बीच बने बरसाती नाले में उस नाले का गंदा पानी छोड़ दिया गया। - एके सिन्हा, निवासी वसुंधरा सेक्टर-16

-------

नाले का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है कि निरीक्षण कर लोगों की समस्या का समाधान निकालें - महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी