पुन: संशोधित खबर..गाजियाबाद विद्युत लोको शेड ने बनाया 300वां रेल इंजन: आशुतोष गंगल

जागरण संवाददाता गाजियाबाद विद्युत लोको शेड में तैयार हुए 300वें रेल इंजन (लोको) का उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को लोकार्पण किया। उन्नत तकनीक हेड आन जेनरेशन पर तैयार किए गए लोको की गति 140 किमी प्रति घंटा है। जीएम ने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता मनीष प्रताप सिंह और उनकी टीम को बधाई देते हुए अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोको तैयार करने के लिए दो टेस्टिग यूनिट का भी उद्घाटन किया। जीएम शुक्रवार को गाजियाबाद जंक्शन के वार्षिक निरीक्षण पर आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:42 PM (IST)
पुन: संशोधित खबर..गाजियाबाद विद्युत लोको शेड ने बनाया 300वां रेल इंजन: आशुतोष गंगल
पुन: संशोधित खबर..गाजियाबाद विद्युत लोको शेड ने बनाया 300वां रेल इंजन: आशुतोष गंगल

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: विद्युत लोको शेड में तैयार हुए 300वें रेल इंजन (लोको) का उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को लोकार्पण किया। उन्नत तकनीक हेड आन जेनरेशन पर तैयार किए गए लोको की गति 140 किमी प्रति घंटा है। जीएम ने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता मनीष प्रताप सिंह और उनकी टीम को बधाई देते हुए अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोको तैयार करने के लिए दो टेस्टिग यूनिट का भी उद्घाटन किया। जीएम शुक्रवार को गाजियाबाद जंक्शन के वार्षिक निरीक्षण पर आए थे। सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है : जीएम के जंक्शन पहुंचने पर क्षेत्राधिकारी साक्षी तोमर ने पौधा देकर स्वागत किया। वह छह घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर रुके और स्टेशन, यार्ड, माल गोदाम, विद्युत लोको शेड व ईएमयू कार शेड का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। उन्होंने इसके लिए निर्देश दिए हैं। नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की मैकेनिकल शाखा के पदाधिकारियों ने प्लेटफार्म-3 पर पहुंचकर जीएम को निजीकरण के विरोध और पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक डिपी गर्ग, अपर मंडल रेल प्रबंधक एके यादव, आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (को-आर्डिनेशन) अपूर्व अग्निहोत्री, वरिष्ठ पीआरओ आरके राणा, सहायक सुरक्षा आयुक्त एनएम वशिष्ठ और स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र दुबे, सुशील शर्मा समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। जीएम ने अधिकारियों के साथ डिस्पेंसरी और रेलवे वर्कशाप में पीपल, सहजन व जामुन के पौधे रोपे और अधिकारियों से इनका संरक्षण करने के लिए कहा। चौथे ट्रैक के लिए करना होगा इंतजार : यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ी को समय से चलाने के लिए गाजियाबाद से अलीगढ़ के रूट पर दादरी तक चौथे रेलवे ट्रैक (लाइन) को बिछाने का अधिकांश काम पूरा हो चुका है, लेकिन इस पर ट्रेन चलाने के लिए फिलहाल करीब दो साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। गाजियाबाद से दादरी के बीच लाइन बिछाने में काफी परेशानियां हैं। बिजलीघर के साथ मुरादाबाद की लाइन को भी शिफ्ट करना होगा। गाजियाबाद से प्रयागराज रूट पर गाजियाबाद से अलीगढ़ तक ही तीन लाइन हैं। इस सेक्शन में चौथी लाइन प्रस्तावित है। इसके लिए रेलवे महाप्रबंधक ने कहा है कि अभी चौथी लाइन के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि निजी कंपनी से गाजियाबाद जंक्शन के पुनरुद्धार संबंधी योजना के दस्तावेज लेकर योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं। जंक्शन की पुरानी इमारत ऐतिहासिक धरोहर है, जो बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी