जीएम के निरीक्षण को चमका रहे जंक्शन, एडीआरएम ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आशुतोष गंगल के वार्षिक निरीक्षण से पहले गाजियाबाद जंक्शन को चमकाने में रेलवे अधिकारी पूरी तरह से जुटे हैं। आलम यह है कि मंगलवार को डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) डिपी गर्ग के निरीक्षण के दो दिन पहले से ही अधिकारी रात के 10-11 बजे तक स्टेशन पर रुककर काम करा रहे हैं। बृहस्पतिवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर (एडीआरएम) एके यादव गाजियाबाद पहुंचे और जीएम के निरीक्षण के लिए डीआरएम के बताए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:11 PM (IST)
जीएम के निरीक्षण को चमका रहे जंक्शन, एडीआरएम ने लिया जायजा
जीएम के निरीक्षण को चमका रहे जंक्शन, एडीआरएम ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आशुतोष गंगल के वार्षिक निरीक्षण से पहले गाजियाबाद जंक्शन को चमकाने में रेलवे अधिकारी पूरी तरह से जुटे हैं। आलम यह है कि मंगलवार को डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) डिपी गर्ग के निरीक्षण के दो दिन पहले से ही अधिकारी रात के 10-11 बजे तक स्टेशन पर रुककर काम करा रहे हैं। बृहस्पतिवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर (एडीआरएम) एके यादव गाजियाबाद पहुंचे और जीएम के निरीक्षण के लिए डीआरएम के बताए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। लगे यूरिनल, हटा रहे कबाड़ : डीआरएम ने मंगलवार को निरीक्षण कर गाजियाबाद जंक्शन पर तैनात अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी। बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण की टीम स्टेशन पहुंची तो प्लेटफार्म 3-4 के शौचालय में नए यूरिनल लग चुके थे। बदबू नहीं थी। पानी भी आ रहा था। रंग-रोगन का काम भी जारी है। प्लेटफार्म के टिन शेड के बीच छूटी जगह को ढंक दिया है। एफओबी के टूटे टिन को बदलने का काम चल रहा था। मालगोदाम के प्लेटफार्म साफ हो चुके थे। क्रेन आसपास के कूड़े और मलबे को हटाने में जुटी थी। निर्माणाधीन एफओबी की साइट पर पड़ा मलबा और जगह-जगह पड़ा कूड़ा भी हटा दिया था। हालांकि पुराने कोच इंडिकेटर और जंग खा चुके बोर्ड अभी भी लटक रहे हैं। प्लेटफार्म-6 की मेन लाइन को भी साफ किया जा रहा है। ठीक से काम कराने के दिए निर्देश : एडीआरएम एके यादव बृहस्पतिवार सुबह पौने 11 बजे गाजियाबाद जंक्शन पहुंचे और स्टेशन परिसर के अलावा इलेक्ट्रिक लोको शेड, ईएमयू कार शेड और रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि डीआरएम के बताए कार्यों को ठीक तरह से कराएं। एडीआरएम करीब चार बजे जंक्शन से दिल्ली लौटे। उन्होंने बताया कि जीएम शुक्रवार को निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने को कहा है, ताकि इसका फायदा रेलवे यात्रियों को भी हो।

chat bot
आपका साथी