प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन

संवाद सहयोगी मुरादनगरकोरोना काल में शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:40 PM (IST)
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन

संवाद सहयोगी, मुरादनगर:

कोरोना काल में शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए बृहस्पतिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ. अनुज त्यागी ने की। अनुज त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में शैक्षणिक वातावरण में हुए बदलाव को देखते हुए प्राथमिक शिक्षकों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। जहां अन्य स्कूलों में आनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य कराए जा रहे हैं वहीं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को इस संबंध में कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। इसके अलावा आए दिनों होने वाले शिक्षणेत्तर कार्यो से भी शिक्षकों पर अतिरिक्त दबाव पढ़ता है।

बैठक में  अमित यादव, निशि शर्मा, अजय कुमार, प्रमोद सिरोही, साजिद मलिक, सलीम, जावेद, अमित पिपानिया, प्रदीप यादव, श्रीओम त्यागी, नवीन कुमार, विनोद कुमार, मनोहर सिंह व लक्ष्मी त्यागी समेत दूसरे शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी