एक माह से पैक रखे हैंपीपीई किट व एन-95 मास्क

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोविड-19 महामारी के दौरान आकस्मिक व आवश्यक सेवाएं प्रदान कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:48 PM (IST)
एक माह से पैक रखे हैंपीपीई किट व एन-95 मास्क
एक माह से पैक रखे हैंपीपीई किट व एन-95 मास्क

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोविड-19 महामारी के दौरान आकस्मिक व आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत जिले के निजी अस्पतालों को सीएसआर फंड से प्राप्त 1000 पीपीई किट व 500 एन-95 मास्क निश्शुल्क प्रदान करने हैं। जून माह से शासन के आदेश के बाद सीएमओ की ओर से डिमांड लेटर न देने की वजह से पीपीई किट व एन-95 मास्क जिला उद्योग केंद्र में पैक रखे हैं।

गत जून माह के आरंभ में सीएसआर फंड से प्राप्त पीपीई किट व एन-95 मास्क ऐसे निजी चिकित्सालयों को प्रदान करने को कहा गया। ताकि स्वास्थ्य सेवा में जुटे निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को पीपीई किट व मास्क निश्शुल्क प्रदान किए जा सकें। इसके लिए गाजियाबाद जनपद के ऐसे निजी अस्पतालों के लिए सीएसआर फंड से प्राप्त पीपीई किट व एन-95 मास्क जिला उद्योग केंद्र में भेजे गए हैं। पिछले करीब एक माह से यह सामान पैक हुआ रखा है। इसमें सीएमओ की ओर से डिमांड लेटर आने के बाद जिलाधिकारी की ओर से मांग के अनुरूप संबंधित अस्पतालों को पीपीई किट व मास्क प्रदान किए जाएंगे। बता दें कि इसके लिए जनपद के आयुष्मान भारत योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान आकस्मिक व आवश्यक सेवाएं दे रहे पांच निजी अस्पतालों ने अपनी डिमांड भेजी है। इनमें चौधरी मल्टीस्पेशल हास्पिटल ने 100 पीपीई किट, 300 मास्क, क्लीयर मेडी हास्पिटल ने 100 पीपीई किट व 200 मास्क, एपेक्स हैल्थ सेंटर ने 30 पीपीई किट व 10 मास्क, मानव हास्पिटल ने 50 पीपीई किट व 500 मास्क, लॉइन्स हास्पिटल ने 50 पीपीई किट व 500 एन-95 मास्क की मांग की है। इस सप्ताह मास्क व पीपीई किट अस्पतालों को न पहुंचने पर शासन की ओर से इन्हें वापस मंगाया जा सकता है। -------- कोविड-19 महामारी के दौर में निजी अस्पतालों को सीएसआर फंड के जरिये शासन से पीपीई किट व एन-95 मास्क देने के लिए भेजे गए हैं। इनके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से डिमांड लेटर के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अस्पतालों को भेजे जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है ताकि मांग के अनुरूप समय से निजी अस्पतालों को किट व मास्क प्रदान किए जाएं।

- बीरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग

chat bot
आपका साथी