मसूरी क्षेत्र में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित, लोग बेहाल

संस मसूरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को करीब 10 घंटे अघोषित विद्युत कटौती का सामना करन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:43 PM (IST)
मसूरी क्षेत्र में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित, लोग बेहाल
मसूरी क्षेत्र में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित, लोग बेहाल

संस, मसूरी : क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को करीब 10 घंटे अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ा, जिससे भीषण गर्मी में लोग पसीना-पसीना रहे। वहीं, पेयजल किल्लत से लोगों को भारी परेशानी हुई। विद्युत निगम के अधिकारियों ने आपूर्ति बाधित होने के पीछे लाल कुआं बिजलीघर की मशीन में खराबी को कारण बताया है।

बुधवार सुबह 10 बजे से बिजली कटी थी जो रात आठ बजे आई। इस बीच भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल रहा। इन्वर्टर भी बंद हो गए। वहीं, पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा। अघोषित कटौती, शटडाउन और ब्रेकडाउन से परेशान नसीम, मरियम, तबस्सुम, कुंवर पाल, वीरेंद्र, अखिल कुमार आदि ने बताया कि घरों में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, एचआरएम डासना बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि लाल कुआं बिजलीघर पर रखी विद्युत मशीन में खराबी आने के कारण आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर सप्ताह विद्युत विभाग की एक ही कहानी है। कोई न कोई समस्या बताते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित की जाती है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जेई विद्युत प्रशांत कुमार ने बताया कि लाल कुआं बिजलीघर पर रखी वीसीबी ब्रेकर मशीन में फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित हुई।

chat bot
आपका साथी