रक्षाबंधन पर बिजली कटौती ने लोगों को रुलाया

लोगों ने बिजली कटौती की शिकायत विद्युत निगम के अधिकारियों से की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:21 PM (IST)
रक्षाबंधन पर बिजली कटौती ने लोगों को रुलाया
रक्षाबंधन पर बिजली कटौती ने लोगों को रुलाया

जासं, साहिबाबाद : रक्षाबंधन के त्योहार पर भी ट्रांस हिडन में लोगों को बिजली कटौती से परेशान होना पड़ा। लोगों ने बिजली कटौती की शिकायत विद्युत निगम के अधिकारियों से की।

सोमवार को ट्रांस हिडन के विभिन्न इलाकों में दोपहर ओवरलोडिग व लोकल फाल्ट की वजह से बार-बार बिजली गुल होती रही। इससे तेज गर्मी में लोग परेशान होते रहे। वसुंधरा सेक्टर-11 निवासी निशांत शर्मा का कहना है कि घर में रक्षाबंधन के त्योहार पर मेहमान आए हुए थे। इस दौरान बिजली कटौती होने से एसी, कूलर, पंखा फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो गए, जिससे तेज गर्मी में सभी को परेशान होना पड़ा। ट्रांस हिडन के वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, शालीमार समेत अन्य इलाकों में कई बार में करीब दो घंटे तक की बिजली कटौती हुई। वहीं विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोडिग या लोकल फाल्ट की वजह से बिजली गुल हुई होगी। कोई अघोषित बिजली कटौती नहीं की गई थी।

chat bot
आपका साथी