बिजली कटौती का सिलसिला जारी, पंखा व मोमबत्ती लेकर किया प्रदर्शन

जासं साहिबाबाद ट्रांस हिडन में बिजली कटौती का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा जिसकी वजह स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:08 PM (IST)
बिजली कटौती का सिलसिला जारी, पंखा व मोमबत्ती लेकर किया प्रदर्शन
बिजली कटौती का सिलसिला जारी, पंखा व मोमबत्ती लेकर किया प्रदर्शन

जासं, साहिबाबाद :ट्रांस हिडन में बिजली कटौती का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा, जिसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं, बारिश के बाद धूप से उमस के बीच बिजली गुल होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। रविवार को वसुंधरा सेक्टर एक में लोगों ने हाथ में मोमबत्ती व पंखा लेकर बिजली कटौती का विरोध किया।

इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली और साहिबाबाद में रविवार तड़के करीब तीन बजे बिजली गुल हो गई। करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रही। हालांकि, बीच-बीच में पांच मिनट के लिए बिजली आ जाती थी। वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित एलआइजी में रविवार को लोगों ने हाथ में मोमबत्ती व पंखा लेकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि कॉलोनी में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से एसी, कूलर नहीं चल पाते हैं। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए भी बिजली कटौती की शिकायतें की हैं। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष जेपी सिंह, महासचिव वाईपी जोहरी, संयुक्त सचिव जितेंद्र सती, निवासी अजयपाल मौजूद रहे। वहीं, अभी तक वसुंधरा सेक्टर-16 विद्युत सब स्टेशन पर क्षतिग्रस्त बिजली का ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली आपूर्ति की जा रही है। विद्युत निगम के एसडीओ वाईपी शर्मा का कहना है कि जल्द ही क्षतिग्रस्त बिजली का ट्रांसफॉर्मर ठीक कराकर बिजली कटौती की समस्या दूर कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी