सोसायटी के बाहर रखेंगे घड़ा, लोगों को मिलेगा पेयजल

जासं साहिबाबाद ट्रांस हिडन में पेयजल की व्यवस्था सार्वजनिक स्थानों पर बहुत कम है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:29 PM (IST)
सोसायटी के बाहर रखेंगे घड़ा, लोगों को मिलेगा पेयजल
सोसायटी के बाहर रखेंगे घड़ा, लोगों को मिलेगा पेयजल

जासं, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में पेयजल की व्यवस्था सार्वजनिक स्थानों पर बहुत कम है। लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ता है। इस निर्जला एकादशी पर लोगों ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए सोसायटियों के बाहर घड़ा रखवाएंगे। इससे गर्मी में लोगों को ठंडा पानी भी मिल जाएगा।

वसुंधरा सेक्टर एक एलआइजी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, महासचिव वाइपी जोहरी, उपाध्यक्ष जेपी सिंह की ओर से सोसायटी के बाहर निर्जला एकादशी पर राहगीरों के लिए एक घड़ा रखा जाएगा। इससे कामगार, सफाईकर्मी, माली, सुरक्षा गार्ड व अन्य लोग पानी पीकर गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकें। वहीं, लाजपत नगर निवासी पंडित गिरीश मिश्र ने बताया कि उनके जानने वाले लोग भी लाजपत नगर में लोगों के लिए घड़ा रखवाएंगे, जिससे लोगों को पीना के पानी मिल सके।

chat bot
आपका साथी