आवासीय क्षेत्र में हो रहा पालीथिन व प्लास्टिक का भंडारण

संवाद सहयोगी लोनी अवैध कारोबारियों द्वारा क्षेत्र की आवासीय कालोनियों में गोदाम बनाकर पाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:20 PM (IST)
आवासीय क्षेत्र में हो रहा पालीथिन व प्लास्टिक का भंडारण
आवासीय क्षेत्र में हो रहा पालीथिन व प्लास्टिक का भंडारण

संवाद सहयोगी, लोनी : अवैध कारोबारियों द्वारा क्षेत्र की आवासीय कालोनियों में गोदाम बनाकर पालीथिन व प्लास्टिक का भंडारण किया जा रहा है। ऐसे में गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। लोगों ने अधिकारियों से अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है। पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने और बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में प्लास्टिक की थैलियों के निर्माण, बिक्री, भंडारण पर रोक लगाई थी। बावजूद इसके अवैध कारोबारियों द्वारा क्षेत्र की चमन विहार, जाकिर नगर समेत अन्य आवासीय कालोनियों में पालीथिन व प्लास्टिक का भंडारण किया जा रहा है। गोदाम के आस पास फैले कचरे से शहर के सीवर और नालियां जाम हो जाती है। गोदाम में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं होते है। ऐसे में आग लगने पर उठने वाले धुएं से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ लोगों को परेशानी होती है। वहीं दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए इन गोदाम तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपजिलाधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक और पालीथीन का भंडारण करने वालों को चिहित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व में हुए हादसे 6 अक्टूबर 2020 में चमन विहार कालोनी स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी।

18 नवंबर 2021 में जाकिर नगर कालोनी में अवैध प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी थी।

chat bot
आपका साथी