फ्लैग : एमएलसी स्नातक व शिक्षक का चुनाव आज, कोविड हेल्प डेस्क भी तैयार

संवाद सहयोगी मोदीनगर एमएलसी स्नातक व शिक्षक का चुनाव आज यानी मंगलवार को मोदीनगर-मुरादनग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:54 PM (IST)
फ्लैग : एमएलसी स्नातक व शिक्षक का चुनाव आज, कोविड हेल्प डेस्क भी तैयार
फ्लैग : एमएलसी स्नातक व शिक्षक का चुनाव आज, कोविड हेल्प डेस्क भी तैयार

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : एमएलसी स्नातक व शिक्षक का चुनाव आज, यानी मंगलवार को मोदीनगर-मुरादनगर में तीन केंद्रों पर संपन्न होगा। करीब 10 हजार लोग यहां मतदान करेंगे। सुबह आठ से शाम पांच बजे मतदान कार्यक्रम जारी रहेगा। वहीं, प्रशासन की तरफ से सोमवार को सभी केंद्रों पर तमाम तैयारियां पूरी कर लीं गई हैं। दोपहर में सभी केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। वहां पहुंचकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उधर, सभी केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

एमएलसी स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान के लिए बीएलओ द्वारा पर्चियों का वितरण किया चुका है। मतदान के लिए शहर में तीन केंद्रों पर 15 बूथ बनाए गए हैं। हाईवे स्थित डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में आठ, भोजपुर ब्लाक परिसर में दो और मुरादनगर के हंस इंटर कालेज में पांच बूथ बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सोमवार को सैनिटाइजेशन का काम चला। इसके अलावा एसडीएम आदित्य प्रजापति ने पहुंचकर अधीनस्थों के साथ बैठक की, चुनाव कराने के बारे में दिशा-निर्देश दिए। वहीं, प्रत्येक केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई। जहां थर्मल स्कैनर व आक्सीमीटर की व्यवस्था कराई गई है। स्क्रीनिग के बाद ही मतदाता मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा मतदाताओं को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। प्रत्येक केंद्र के बाहर शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं। इन्हीं में ही मतदाता खड़े रहेंगे।

एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति ने बताया कि सभी केंद्रों पर मतदान की तैयारियां पूरी हैं। कमरों के बाहर बूथ संख्या व मतदाताओं की क्रम संख्या की अंकित करा दी गई है। पारदर्शिता व निष्पक्ष चुनाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल रहेगा तैनात : मतदान केंद्रों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके लिए अलग से पुलिस बल भी बुलाया गया है। पीएसी व आरआरएफ की कंपनी भी बुलाई गई है। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता है। प्रत्येक केंद्र में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिना अनुमति किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी