खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस, 17 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित चिरंजीव विहार मोड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:27 PM (IST)
खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस, 17 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज
खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस, 17 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित चिरंजीव विहार मोड़ पर सात जुलाई को हुई कारोबारी से चेन लूट के मामले में आखिरकार पुलिस ने 17 दिन बाद शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली। पिछले 17 दिन से पीड़ित कारोबारी पुलिस के चक्कर काट रहे थे। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

बता दें कि शास्त्रीनगर ई ब्लॉक निवासी विशाल अग्रवाल का नवयुग मार्केट में फर्नीचर का कारोबार है। उनकी पत्नी शिक्षिका होने के साथ कवियत्री भी हैं। सात जुलाई की सुबह सवा छह बजे वह अपने बेटे आर्यव अग्रवाल के साथ हापुड़ रोड स्थित चिरंजीव विहार मोड़ पर स्कूटी में हवा डलवाने गए थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए और उनके गले से सोने की चेन लूटकर ले गए। चेन में एक सोने का लॉकेट भी था। जब विशाल स्कूटी में हवा डलवा रहे थे तब बदमाशों ने कहा कि मोटरसाइकिल में हवा डल जाएगी क्या। हवा डालने वाले ने मोटरसाइकिल साइड में लगाने के लिए कहा, इतने में ही बदमाशों ने विशाल के गले से चेन लूट ली थी। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी निकालकर दी, जिसमें बदमाश कैद हुए थे। बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस संबंध में दैनिक जागरण ने पुलिस की लापरवाही को उजागर करते हुए शुक्रवार को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की।

chat bot
आपका साथी