पुलिस मलती रह गई हाथ, दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने कोर्ट में किया समर्पण

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हैटा गांव में 23 मई की देर रात संपत्ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 08:03 PM (IST)
पुलिस मलती रह गई हाथ, दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने कोर्ट में किया समर्पण
पुलिस मलती रह गई हाथ, दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने कोर्ट में किया समर्पण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हैटा गांव में 23 मई की देर रात संपत्ति विवाद में दो पोतों द्वारा मकान में सो रही दादी व चाचा की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपित हिमांशु ने कोर्ट में समर्पण कर दिया और पुलिस हाथ मलती रह गई। हिमांशु घटना वाले दिन से ही फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। अब पुलिस उसकी कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। फिलहाल कोर्ट ने हिमांशु को 11 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हिमांशु के अधिवक्ता ने चार दिन पहले उसके समर्पण के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, पुलिस को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाई

बता दें कि बम्हैटा निवासी भौंदी रेलवे में नौकरी करते थे। आठ वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो गई थी। वर्तमान में उनका बड़ा बेटा सुंदर पत्नी संता व दो बेटों हिमांशु व अभिषेक के साथ बम्हैटा में रहता था। दूसरे मकान में पत्नी रामश्री (75) और छोटा बेटा नरेंद्र (38) रहते थे। 23 मई को देर रात रामश्री के बड़े पोते हिमांशु व अभिषेक ने दादी व चाचा नरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों मौके से फरार हो गए। इस मामले में सुंदर ने पुलिस को गुमराह करते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ ही घंटे में घटना का पर्दाफाश कर अभिषेक व उसकी मां संता को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अभी सुंदर फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी