बिना मास्क लगाए घूम रहे 3,413 लोगों के किए चालान

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में कोरोना का कहर जारी है और कोरोना का संक्रमण लगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:13 PM (IST)
बिना मास्क लगाए घूम रहे 3,413 लोगों के किए चालान
बिना मास्क लगाए घूम रहे 3,413 लोगों के किए चालान

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में कोरोना का कहर जारी है और कोरोना का संक्रमण लगातार लोगों की जिदगी लील रहा है। इतना होने के बाद भी लोग जिम्मेदारी नहीं दिखा रहे हैं और अपने साथ दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 153 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। आरोपितों पर महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही जिले में बिना मास्क के घूम रहे 3,413 लोगों के चालान किए गए हैं। इन सभी से पुलिस ने 3.85 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की है। पुलिस के मुताबिक इस अभियान को जिले में और तेजी के साथ चलाया जाएगा।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई सर्वाधिक सिहानी गेट क्षेत्र में 18, कविनगर क्षेत्र में 16, नगर कोतवाली क्षेत्र में 11, निवाड़ी में 11, लिकरोड में 11 और इंदिरापुरम में 11 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ सर्वाधिक कार्रवाई साहिबाबाद क्षेत्र में 244, लोनी बार्डर क्षेत्र में 303, इंदिरापुरम में 227, मसूरी 215 और मोदीनगर में 223 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी