दोहरे हत्याकांड से पर्दाफाश के प्रयास में जुटी पुलिस, तीन टीम की गठित

संवाद सहयोगी लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र की कासिम विहार कालोनी में बृहस्पतिवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:02 PM (IST)
दोहरे हत्याकांड से पर्दाफाश के प्रयास में जुटी पुलिस, तीन टीम की गठित
दोहरे हत्याकांड से पर्दाफाश के प्रयास में जुटी पुलिस, तीन टीम की गठित

संवाद सहयोगी, लोनी : ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र की कासिम विहार कालोनी में बृहस्पतिवार को हुई पिता-पुत्र की हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस सर्विलांस, फिगर प्रिट और अन्य संसाधनों से बदमाशों का सुराग लगाने में लगी है। हालांकि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जल्द घटना से पर्दाफाश करने का दावा किया है। -- चारपाई में मिले शव : बता दें कि कासिम विहार कालोनी में नैइमुल हसन परिवार के साथ रहते थे। चार दिन पूर्व उनकी पत्नी मायका पक्ष के एक परिचित के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बिहार गई थीं। दो बेटी और एक बेटा भी उनके साथ गया था। घर पर नैइमुल और एक बेटा उवेश थे। बृहस्पतिवार सुबह दोनों के शव चारपाई पर पड़े मिले थे। दोनों की गला रेत की हत्या की गई थी। उनके पेट पर धारदार हथियार और चेहरे पर पंखे से कुचलने के निशान थे।

-- देर रात हुई हत्या : पुलिस हत्यारों द्वारा बृहस्पतिवार सुबह हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाना मान रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का समय रिपोर्ट बनने से 18 घंटे पूर्व का बताया गया है। मतलब पिता-पुत्र की हत्या बुधवार रात नौ से ग्यारह बजे के बीच की गई थी। पिता के पेट पर तीन, बेटे के पेट पर धारदार हथियार के दो वार और शरीर पर कई अन्य चोट के निशान बताए गए हैं। -- क्या कहते हैं अधिकारी : घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। फिगर प्रिट एक्सपर्ट टीम ने रिपोर्ट दी है। रुपये, जमीन के विवाद समेत कई अन्य बिदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। जल्द वारदात से पर्दाफाश किया जाएगा। - अतुल कुमार सोनकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी

chat bot
आपका साथी