पुलिस ने कोर्ट में सीआरपीसी 83 का नोटिस जारी करने की डाली अर्जी

संवाद सहयोगी मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर में हुई लाखन की हत्या के मामले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:43 PM (IST)
पुलिस ने कोर्ट में सीआरपीसी 83 का नोटिस जारी करने की डाली अर्जी
पुलिस ने कोर्ट में सीआरपीसी 83 का नोटिस जारी करने की डाली अर्जी

संवाद सहयोगी, मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर में हुई लाखन की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित बंटी तोमर की संपत्ति जल्द ही कुर्क होगी। पुलिस ने सीआरपीसी 83 का नोटिस जारी करने के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी है। सीआरपीसी 82 का नोटिस कोर्ट से पहले ही जारी हो चुका है, जिसे पुलिस बंटी के घर चस्पा कर चुकी है। इसके बाद भी बंटी थाने या कोर्ट में पेश नहीं हुआ है। इसी के चलते पुलिस ने बंटी पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। गौर हो कि 18 अप्रैल को भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर में बंटी तोमर ने चुनावी रंजिश के चलते सगे भतीजे लाखन की गला रेतकर हत्या करा दी थी। हत्याकांड में शामिल लाखन के भाई लोकेश व सुखपाल को पुलिस ने तभी गिरफ्तार कर लिया था। इसकी भनक लगते ही बंटी गांव छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने कई बार उसके घर दबिश दी। मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपित के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कराया। फिर भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सीआरपीसी 82 का नोटिस भी पुलिस ने बंटी के घर चस्पा कर दिया। लेकिन, आरोपित के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके के चलते अब पुलिस ने कोर्ट में बंटी तोमर की संपत्ति कुर्क कराने के लिए सीआरपीसी 83 का नोटिस जारी करने की अर्जी डाली है। भोजपुर थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि 83 का नोटिस जारी होते ही आरोपित की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी