लोनी में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम

अवनीश मिश्र साहिबाबाद लोनी में एक के बाद एक संगीन अपराध हो रहे हैं। उन्हें रोक पान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:04 AM (IST)
लोनी में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम
लोनी में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम

अवनीश मिश्र, साहिबाबाद : लोनी में एक के बाद एक संगीन अपराध हो रहे हैं। उन्हें रोक पाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इससे अपराधी बेकाबू होते जा रहे हैं जिससे लोग दिल में डर बैठ रहा है।

पुलिस बनी मूकदर्शक : लोनी के सिरोली गांव निवासी किसान सुरेंद्र कुमार की 21 मई को चिरौड़ी मंडी में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना स्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना के मुख्यारोपित मृतक के भतीजे पवन को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी।

------

दिनदहाड़े डकैती हुई : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के दावों के बीच 26 मई को दिनदहाड़े ट्रानिका सिटी थाने की अंसल कालोनी में छोटे खान के यहां एक करोड़ रुपये की डकैती पड़ी। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने भी मौका मुआयना किया लेकिन पुलिस अब तक डकैती का राजफाश नहीं कर सकी। यह दो घटनाएं तो बानगी मात्र हैं। यहां आए दिन संगीन अपराध हो रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

chat bot
आपका साथी