किदवईनगर में हुई डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी मोदीनगर करीब डेढ़ महीने पहले किदवई नगर कालोनी में हुई डकैती के माम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:44 PM (IST)
किदवईनगर में हुई डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली
किदवईनगर में हुई डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी, मोदीनगर : करीब डेढ़ महीने पहले किदवई नगर कालोनी में हुई डकैती के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस दर्जनभर लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई सफलता उनके हाथ नहीं लगी है। आठ लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था, लेकिन एक को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित परिवार के लोग कोतवाली के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन मामले में कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। परिवार के लोग पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं। उधर, घटना का खुलासा नहीं होने से आसपड़ोस के लोगों में भी विभाग के खिलाफ रोष है।

बता दें कि दो अक्टूबर तड़के किदवई नगर कालोनी में समीर के घर पांच बदमाशों ने मिलकर डकैती डाली थी, जबकि तीन बदमाश बाहर निगरानी कर रहे थे। बदमाशों में दो पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। समीर के बेटे को गनप्वाइंट पर लेकर बदमाश घर से लाखों की नकदी व जेवर लूटकर फरार हो गए थे। इतना ही नहीं, बदमाश आसपड़ोस के मकानों को भी बाहर से बंद कर गए थे। मामले में पीड़ित समीर की तरफ से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोई सफलता पुलिस को अभी तक नहीं मिली है। पुलिस परिवार के लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई भी साक्ष्य उनके हाथ नहीं लगे हैं। इस बारे में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि तमाम बिदुओं पर मामले में जांच चल रही है। आसपड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी