एलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्ती, हो रहे हादसे

एलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्तीएलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्तीएलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्तीएलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्तीएलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्तीएलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्ती एलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्तीएलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्तीएलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्ती

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 08:32 PM (IST)
एलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्ती, हो रहे हादसे
एलिवेटेड रोड पर पुलिस नहीं करती सख्ती, हो रहे हादसे

जागरण संवाददाता, वसुंधरा : एलिवेटेड रोड पर यातायात पुलिस और थाना पुलिस की मुस्तैदी न होने से यहां हर पखवाड़े कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा है। हादसे में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है साथ ही एक दर्जन से अधिक अधिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एलिवेटेड रोड पर गलत दिशा और ओवरस्पीड वाहन चलना हादसों की सबसे बड़ी वजह है। पुलिस को यहां पर नियमित अभियान चलाने की आवश्यकता है। वसुंधरा में रहने वाले अनुज चौधरी का कहना है कि एलिवेटेड रोड पर सुरक्षित सफर हो इसके लिए यातायात पुलिस और थाना पुलिस को सख्ती करनी होगी। एलिवेटेड रोड पर आने और जाने वाले दोनों मार्ग पर पुलिस की पीसीआर और लैपर्ड की हर वक्त तैनाती होनी चाहिए। इससे लापरवाह वाहन चालकों पर अंकुश लग सकेगा। वहीं इंदिरापुरम में रहने वाले सरोज का कहना है कि रात के वक्त कुछ लोग इसका इस्तेमाल नशे के बाद करते हैं जो काफी घातक साबित होता है। पुलिस को यहां पर स्पेशल ड्राइव भी चलाना होगा। उधर लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस के पास ओवरस्पीड करने वाले लोगों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोकने का अभी कोई प्लान ही नहीं है। जब तक इस पर कोई प्लान नहीं होगा हादसों पर लगाम कैसे लगेगी। यातायात पुलिस की पीसीआर लगी हुई है। जल्द ही स्पीडो मीटर के जरिए और ¨ड्रक एंड ड्राइव अभियान भी चलाया जाएगा।

श्याम नारायण ¨सह, यातायात अधीक्षक

chat bot
आपका साथी