स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट रहे पुलिस और खुफिया विभाग

संवाद सहयोगी लोनी 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट दिखाई दिए। प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:16 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट रहे पुलिस और खुफिया विभाग
स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट रहे पुलिस और खुफिया विभाग

संवाद सहयोगी, लोनी : 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट दिखाई दिए। पुलिस, खुफिया विभाग और डॉग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रूप से जगह-जगह चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार शाम लोनी डिपो, तहसील, रेलवे स्टेशन और क्षेत्र के चौराहों पर चेकिग अभियान चलाया। देर रात क्षेत्र को दिल्ली से जोड़ने वाली गलियों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस टीम ने आने-जाने वालों की सघन चेकिग की। साथ ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शनिवार सुबह सात बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना, एलआइयू प्रभारी एसएस वालियान डॉग स्क्वायड के साथ नोली (लोनी) रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां सघन चेकिग की। चेकिग में सभी सामान्य मिलने पर टीम नगर पालिका के लिए रवाना हो गई। टीम ने क्षेत्र में घनी आबादी वाले इलाकों में चेकिग की।

chat bot
आपका साथी