दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन में बही काव्य रस की धारा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिसे मैंने सुबह समझ लिया कहीं वो शाम-ए-अलम न हो मेरे सिर की आपने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:31 PM (IST)
दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन में बही काव्य रस की धारा
दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन में बही काव्य रस की धारा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: 'जिसे मैंने सुबह समझ लिया कहीं वो शाम-ए-अलम न हो, मेरे सिर की आपने खाई जो कहीं ये भी झूठी कसम न हो..' हिंदी भवन के प्रागण में जैसे ही कवयित्री मुमताज नसीम ने यह पंक्तिया सुनाई पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मानो कोरोना महामारी के दौर में सामाजिक कार्यक्रमों के बंद होने से थमी जिंदगी एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगी। मौका था दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन का। कवियों ने ओज, श्रृंगार और हास्य रस की कविताओं से ऐसा समा बाधा कि वहा बैठे हर व्यक्ति के मुख से निकला वाह-वाह।

दैनिक जागरण की ओर से शनिवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, कवि डॉ. हरिओम पवार, राज कौशिक, गजेंद्र प्रियाशु, मुमताज नसीम, डॉ. अंजना सिंह सेंगर, सुमित दिलकश और दैनिक जागरण गाजियाबाद के ब्यूरो इंचार्ज आशुतोष अग्निहोत्री ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। इसके बाद कवियों ने हास्य रस, श्रृंगार रस और वीर रस की ऐसी महफिल सजाई की लोग कोरोना के गम को भूल गए। करीब एक साल बाद दैनिक जागरण द्वारा सजाए गए मंच पर देश के दिग्गज कवि जुटे तो लोग गमों को भूलकर काव्य रस की धारा में सराबोर दिखे। लोगों ने डॉ. हरिओम पवार की ओज भरी कविताओं पर जमकर दाद दी। हास्य रस की कविताओं पर ठहाके भी लगे। इस दौरान मेयर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, अजितपाल त्यागी, नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जीडीए वीसी कृष्ण करुणेश, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर, एडीएम सिटी शैलेन्द्र सिंह, बलदेव राज शर्मा, आदित्य बिल्डर्स के एमडी आदित्य अग्रवाल, पीयूष द्विवेदी, संजीव गुप्ता, सुनील यादव, विकास गोयल, सुभाष जैन, एसडी शर्मा, रजनीश सक्सेना, शिव कुमार गुप्ता, डॉ. महेश कुमार, पवन कंसल, दीपक कंसल, वैभव सिंघल, सौरभ बंसल, पा‌र्श्व अग्रवाल, बाल किशन गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, रवि साहनी, हाíदक गर्ग, मनोज शर्मा, विकास देशवार, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. रजनीश शुक्ला, नंदिता अग्रवाल, जितेंद्र नागर, अनिल गुप्ता, मनोज नागर, लीलू आर्य, गैला सिंह, रविंद्र शर्मा, सोमेंद्र नागर, अशोक चंदेल, जयपाल नागर, अनिल प्रधान, राजदेव त्यागी, संदीप त्यागी, बालचंद नागर, हरी सिंह निमेष, मूलचंद त्यागी, मानवेंद्र नागर, बृजपाल, संसार नागर, राकेश काका मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी