पीके तिवारी बने आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट

जासं गाजियाबाद पीके तिवारी को कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:16 PM (IST)
पीके तिवारी बने आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट
पीके तिवारी बने आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट

जासं, गाजियाबाद : पीके तिवारी को कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) का कमांडेंट बनाया गया है। तिवारी 1997 बैच के इंडियन तिब्बत बार्डर पुलिस (आइटीबीपी) के अधिकारी हैं। आइटीबीपी की पहली बटालियन के कमांडेंट रहते हुए पीके तिवारी ने अपनी टीम के साथ जून-2013 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ के दौरान जोशीमठ और हेमकुंड से क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत 20,167 व्यक्तियों को सकुशल बचाया था। पीके तिवारी इससे पहले भोपाल स्थित आइटीबीटी आइजी कार्यालय में तीन माह और दिल्ली स्थित आइटीबीपी की 22वीं बटालियन के कमांडेंट रह चुके हैं। वह देश-विदेश में आपदा प्रबंधन के करीब दो दर्जन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी