शिकायत के बाद दुरूस्त की मुख्यमंत्री व विधायक की फोटो

संवाद सहयोगी लोनी लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर वेब सीरीज पाताल लोक के निम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:00 AM (IST)
शिकायत के बाद दुरूस्त की मुख्यमंत्री व विधायक की फोटो
शिकायत के बाद दुरूस्त की मुख्यमंत्री व विधायक की फोटो

संवाद सहयोगी, लोनी : लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर वेब सीरीज पाताल लोक के निर्माताओं ने एक एपिसोड में दिखाए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक के फोटो को दुरूस्त किया गया है। उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ लोनी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोनी विधायक नंदकिशोर ने बताया कि वेब सीरीज पाताल लोक के निर्माताओं द्वारा वेब सीरीज में बिना अनुमति के उनके मार्ग उद्घाटन के फोटो से छेड़छाड़ कर गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। फोटो में वह और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। उनका आरोप है कि फोटो इस्तेमाल करने का मंतव्य राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ मिलकर भाजपा की छवि को धूमिल करना था। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज में कई स्थानों पर सनातन धर्म की जातियों को जाति सूचक, अश्लील शब्दों को दिखाया गया था। सनातन धर्म के गौरवशाली परंपराओं और मान्यताओं पर आघात है। गुर्जर-प्रतिहार वंश के राजाओं ने सदैव सनातन धर्म की लड़ाई लड़ी है। गुर्जर समाज को वेब सीरीज में डकैत के तौर पर चित्रण कर देश में हत्याएं करवाने वाला एवं गलत कार्यो में शामिल दिखाया गया था। पंजाब के जाट समाज और मंजार के बीच आपत्तिजनक दृश्यों एवं संवादों को बढ़ावा दिया गया था। मॉब लीचिग की घटना को 1990 राम जन्मभूमि के कार सेवकों से जोड़कर प्रदर्शित की गई थी। हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत के बाद निर्माताओं ने सीरीज से उनकी और मुख्यमंत्री की फोटो को ठीक कर दिया है। लेकिन अन्य गलत चीजें दिखाई जा रही हैं। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी