आंध प्रदेश से आया व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता गाजियाबाद आंध प्रदेश से यात्रा करके लौटे एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। इंदिरापुरम के नीति खंड में रहने वाले 41 वर्षीय उक्त व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और कोवैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:35 PM (IST)
आंध प्रदेश से आया व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित
आंध प्रदेश से आया व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: आंध प्रदेश से यात्रा करके लौटे एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। इंदिरापुरम के नीति खंड में रहने वाले 41 वर्षीय उक्त व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और कोवैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। हालत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, साउथ अफ्रीका समेत कुछ देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

इसके साथ ही जांच बूथों की सूची जारी करते हुए तुरंत कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है। निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि निगरानी समितियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि अपने आसपास विदेश और कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दी जाए। विभाग ने विदेश से आने वाले लोगों की सूची शासन से भी मांगी है। सलाह दी गई है कि मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। बुखार एवं खांसी-जुकाम होने पर कोरोना जांच जरूर कराएं।

कोरोना के सक्रिय केस तीन : शनिवार को जिले के 4,083 लोगों की कोरोना जांच करने पर सिर्फ एक संक्रमित मिला है। सक्रिय केस तीन हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक 20,21,581 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 55,680 संक्रमितों के सापेक्ष 55,215 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 22 हजार ने लगवाया टीका : शनिवार को जिले के 229 केंद्रों पर 22,080 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। इनमें 6,253 ने पहली और 15,827 ने दूसरी डोज लगवाई है। अब तक 23.90 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 37,35,818 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 23,90,861 को पहली और 13,44,957 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

बाक्स..

यहां कराएं कोरोना की निश्शुल्क जांच

गुरुद्वारा इंदिरापुरम, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली सैक्टर -1, ईएसआइसी चिकित्सालय साहिबाबाद, संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर सेक्टर -23, सीजीएचएस चिकित्सालय कमला नेहरू नगर, रामलीला मैदान निकट घंटाघर, स्वास्थ्य केंद्र विजय नगर सेक्टर -9, खोड़ा कालोनी बारातघर, जिला एमएमजी चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी डासना, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, पीएचसी भोजपुर।

------------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर : गाजियाबाद 24 घंटे में नए मामले -01 कुल सक्रिय मामले- 03 24 घंटे में टीकाकरण -22,080 अब तक कुल टीकाकरण- 37,35,818

chat bot
आपका साथी