अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

संवाद सहयोगी लोनी क्षेत्र के लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बरसात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:53 PM (IST)
अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, लोनी: क्षेत्र के लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बरसात के बाद हुई उमस के कारण लोग घर के बाहर बैठकर समय बिताने को मजबूर हैं। लोगों ने बिजली अधिकारियों से कटौती का समय निर्धारित करने की मांग की है।

आरोप है कि जवाहर नगर कालोनी, तिलकराम कॉलोनी, बलराम नगर, अशोक विहार, प्रेम नगर, आदेश नगर, पूजा कालोनी आदि कॉलोनियों में बिजली निगम द्वारा अघोषित कटौती की जाती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिव वाटिका कॉलोनी निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब दो बजे अचानक बिजली गुल हो गई। देर रात निगम अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका। सुबह करीब छह बजे इनवर्टर भी लो हो गए। जिसके कारण काफी परेशानी हुई। करीब आठ बजे सप्लाई चालू होने पर राहत मिल सकी। वहीं पूजा कॉलोनी निवासी कैलाश का आरोप है कि बिजली निगम बिना सूचना कई घंटे बिजली की कटौती की जाती है। वहीं, अधीक्षण अभियंता आशीष अस्थाना का कहना है कि बरसात के मौसम में समय-समय पर लाइन चेक करनी होती है। साथ ही छोटे-मोटे फॉल्ट को ठीक कराया जाता है। जिसके चलते कटौती करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी