मीरपुर हिदू गांव के जर्जर मुख्य मार्ग से लोग परेशान

संवाद सहयोगी लोनी मीरपुर हिदू गांव का मुख्य मार्ग पिछले कई वर्षो से जर्जर अवस्था में है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:51 AM (IST)
मीरपुर हिदू गांव के जर्जर मुख्य मार्ग से लोग परेशान
मीरपुर हिदू गांव के जर्जर मुख्य मार्ग से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, लोनी : मीरपुर हिदू गांव का मुख्य मार्ग पिछले कई वर्षो से जर्जर अवस्था में है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मार्ग का निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है।

लोनी ब्लाक के मीरपुर हिदू गांव में करीब छह हजार की आबादी निवास करती है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2014 से 2019 तक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री व क्षेत्रीय सांसद जनरल वीके सिंह ने गांव को गोद ले रखा था। बावजूद इसके ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं। गांव का मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है। मार्ग पर स्ट्रीट लाइट न होने से शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। जर्जर मार्ग पर जगह-जगह रोड़ी पड़ी होने से ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं साथ ही यहां उड़ती धूल वातावरण को प्रदूषित कर रही है। इसके साथ ही मीरपुर हिदू पचायरा संपर्क मार्ग पर जलभराव से ग्रामीणों को परेशानी होती है। लोगों ने अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रस्तावित है। करीब 16 बीघा भूमि का आंवटन हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए। जिससे गांव की बेटी शिक्षित होकर क्षेत्र का नाम रोशन करे। - मोनू त्यागी

गांव स्थित प्राथमिक उपकेंद्र में चिकित्सक और एएनएम के प्रतिदिन न आने से ग्रामीणों को उपचार के लिए मंडोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व लोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाना पड़ता है। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। - नीरज त्यागी

chat bot
आपका साथी