पानी की किल्लत से परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन की विभिन्न कालोनियों में रविवार को पानी की किल्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST)
पानी की किल्लत से परेशान हुए लोग
पानी की किल्लत से परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन की विभिन्न कालोनियों में रविवार को पानी की किल्लत रही। सूर्य नगर में दूसरे दिन गंदे पानी की आपूर्ति हुई। वहीं राजेंद्र नगर सेक्टर दो और वसुंधरा के कई सेक्टर में पानी नहीं आया। वसुंधरा सेक्टर दो बी में टंकी की ट्यूबवेल खराब है, जिस वजह से लोगों के घर तक टंकी का पानी नहीं पहुंच रहा है। लगातार शिकायत के बाद उसे ठीक नहीं किया गया। आला अफसरों से शिकायत के बाद भी तीन दिन से बदबूदार पानी आ रहा है। राजेंद्र नगर सेक्टर दो में एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। यहां पर लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। पूर्व में सुबह व शाम के समय पानी आता था लेकिन अब काफी दिन से एक समय ही पानी आ रहा है। लोग लगातार ट्विटर व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर रहे हैं। इसके अलावा इंदिरापुरम, वैशाली, डेल्टा कालोनी, शालीमार गार्डन आदि क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी रही। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि पानी की समस्या की समस्या को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। हमें सात दिन से पानी नहीं मिल रहा है। बोतल खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। शिकायत करने पर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

- डीपी मित्तल, निवासी राजेंद्र नगर कई दिन से गंगा जल नहीं आ रहा है। दो दिन से बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है। हम बोतल बंद पानी खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

- जेनेंद्र चौहान, निवासी सूर्य नगर

chat bot
आपका साथी