अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज से जूझ रहे लोग

जागरण संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद नो कट जोन में है इसके बावजूद भी ट्रांस हिडन में बिज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:20 PM (IST)
अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज से जूझ रहे लोग
अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज से जूझ रहे लोग

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

गाजियाबाद नो कट जोन में है इसके बावजूद भी ट्रांस हिडन में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। साथ ही लोग लोग वोल्टेज की भी समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली कटौती से आनलाइन पढ़ाई और लोगों के दफ्तर का काम प्रभावित हो रहा है।

ट्रांस हिडन के इंदिरापुरम वसुंधरा वैशाली शालीमार गार्डन राजेंद्र नगर लाजपत नगर समेत अन्य इलाकों में रोजाना अघोषित बिजली कटौती होती है। घर से आनलाइन पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी लोगों के दफ्तर का काम प्रभावित होता है। साथ ही अन्य समस्याएं भी होती हैं। अभी तो फरवरी चल रही है मई और जून के माह में लोड ज्यादा होने पर क्या हाल होगा। लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत कर अघोषित बिजली कटौती न करने की मांग की है। वहीं, वैशाली में लो वोल्टेज की भी समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

-----------

क्या कहते हैं लोग :

ट्रांस हिडन के विभन्न इलाकों में करीब दो से तीन घंटे की अघोषित बिजली कटौती होती है। इससे पढ़ाई व काम दोनों प्रभावित होता है। लो वोल्टेज की भी समस्या आ रही है। - प्रशांत वर्मा निवासी वैशाली सेक्टर एक जब गाजियाबाद नो कट जोन में है तो बिजली क्यों कट हो जाती है। इसका पता नहीं चलता है। लोग टैक्स इसलिए देते हैं कि उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधा मिले, लेकिन विद्युत निगम बिजली की आपूर्ति नहीं दे पा रहा है । - कैलाश चंद शर्मा, अध्यक्ष ट्रांस हिडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन

--------

बयान :

वैशाली में कोई बिजली कटौती नहीं हो रही है। न ही कोई शिकायत मिली है। यदि बिजली कटौती हो रही है तो शिकायत करें समाधान किया जाएगा - शशांक शुक्ला, उप खंड अधिकारी वैशाली

chat bot
आपका साथी