दिवाली की खरीदारी को लेकर लोग उत्साहित

शहर के बाजारों में दिवाली की तैयारियों को लेकर खूब रौनक है। खरीदारी को लेकर जहां ग्राहकों में उत्साह है वहीं बाजार में भीड़ और बढ़ी बिक्री को लेकर दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। शहर के तुराबनगर बाजार घंटाघर बाजार मालीवाड़ा कविनगर राजनगर आदि बाजारों में त्योहारी सीजन को लेकर रौनक है। दीपावली पर जहां ऑन लाइन बिक्री धूम मचाए हुए है वहीं शहर के पारंपरिक बाजारों में भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खासकर कपड़ा व ज्वेलरी बाजार ग्राहकों से भरे पड़े हैं। असल में दीपावली के तत्काल बाद सहालग शुरू हो जाने के कारण भी ये रौनक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:18 AM (IST)
दिवाली की खरीदारी को लेकर लोग उत्साहित
दिवाली की खरीदारी को लेकर लोग उत्साहित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शहर के बाजारों में दिवाली की तैयारियों को लेकर खूब रौनक है। खरीदारी को लेकर जहां ग्राहकों में उत्साह है, वहीं बाजार में भीड़ और बढ़ी बिक्री को लेकर दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। शहर के तुराबनगर बाजार, घंटाघर बाजार, मालीवाड़ा, कविनगर, राजनगर आदि बाजारों में त्योहारी सीजन को लेकर रौनक है। दीपावली पर जहां ऑन लाइन बिक्री धूम मचाए हुए है, वहीं शहर के पारंपरिक बाजारों में भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खासकर कपड़ा व ज्वेलरी बाजार ग्राहकों से भरे पड़े हैं। असल में दीपावली के तत्काल बाद सहालग शुरू हो जाने के कारण भी ये रौनक है। कपड़ा बाजार पूरी तरह से ग्राहकों से भरा हुआ है। बाजारों में सबसे अधिक भीड़ महिलाओं और युवाओं की है। युवाओं में सबसे अधिक पसंदीदा कपड़े जींस, टी-शर्ट और शर्ट ही हैं। युवतियों में भी जींस और टॉप की विशेष मांग है। युवतियां पार्टी वियर के लिहाज से लांचा और लहंगा भी पसंद कर रही हैं। दीपावली पर सजावटी सामान की भी भरमार है। रंग-बिरंगी झालरों, लाइटों और दीयों से दुकानें सजी हैं। इस बार बाजार में बैटरी वाली एलईडी कैंडल, एसएमडी स्ट्रिप लाइट, एलईडी पाइप और देसी पट्टे पर बनी लाइटों की खरीद पर जोर है। सबसे अधिक मांग एलईडी कैंडल की है। चाइनीज आइटम 30 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है। बाजार में इस बार भी देसी उत्पादों की कमी साफ झलक रही है। सभी उत्पादों में चाइनीज एलईडी लाइट लगी हैं।

chat bot
आपका साथी