बाहर से आने वाले लोगों ने बढ़ाया कोरोना फैलने का खतरा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद केरल त्रिपुरा लद्दाख बेंगलुरू और कर्नाटक से आने वाले लोग अब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:51 PM (IST)
बाहर से आने वाले लोगों ने बढ़ाया कोरोना फैलने का खतरा
बाहर से आने वाले लोगों ने बढ़ाया कोरोना फैलने का खतरा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: केरल, त्रिपुरा, लद्दाख, बेंगलुरू और कर्नाटक से आने वाले लोग अब कोरोना संक्रमण फैलने के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। निगरानी समितियों एवं कांटेक्ट ट्रेसिग टीमों की सुस्ती के चलते रोज बाहर से आने वाले लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार विगत 24 दिन में मिले कोरोना के 15 नए केसों में शहर में रहते हुए बीमार होने वाला व्यक्ति कोई नहीं है। सक्रिय 11 केस में बाहर से यात्रा कर शहर में लौटने वाले लोग ही शामिल हैं। मिलने वाले संक्रमितों को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। इनमें केरल से चार, लद्दाख से पांच, त्रिपुरा से दो और बेंगलुरू से आने पर चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस करने में ढील बरत रहा है। विदेश के साथ अन्य राज्यों से यात्रा करके लौटने वाले लोगों का कोई डाटा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। ऐसे में धीरे-धीरे कोरोना फैलने की आशंकाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

-----

बाहर से लौटने पर दो युवती संक्रमित विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मायावती पालीटेक्निक की एक छात्रा संक्रमित मिली है। छात्रा बाहर से यात्रा करके लौटी है। इसके अलावा इंदिरापुरम में रहने वाली एक युवती भी संक्रमित मिली है। बाहर से आने वाली युवती के संपर्क में आने पर उक्त युवती संक्रमित हुई है। विभाग ने दोनों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेसिग के लिए भेज दिए हैं। दोनों होमआइसोलेशन में हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक जिले में कुल 55,654 संक्रमितों के सापेक्ष 55,182 ठीक हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है

----------

कोरोना जांच पांच से बढ़ाकर छह हजार प्रतिदिन कर दी गईं हैं। बाहर से आने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

- डॉ. आरके गुप्ता, जिला सर्विलांस अधिकारी

chat bot
आपका साथी