उल्लंघन करने पर घर से कोविड केयर सेंटर भेजे जाएंगे मरीज

दूसरे वे मरीज होंगे जिनकी निगरानी की आवश्यकता होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:04 PM (IST)
उल्लंघन करने पर घर से कोविड केयर सेंटर भेजे जाएंगे मरीज
उल्लंघन करने पर घर से कोविड केयर सेंटर भेजे जाएंगे मरीज

जासं, गाजियाबाद : घर पर रहकर उपचार करवा रहे मरीजों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उनको कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेजा जाएगा। जिससे की संक्रमित लोग अन्य के लिए खतरा न बनें।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि होम आइसोलेशन की नीति लागू होने के बाद एल-1 कोविड केयर सेंटर की संख्या में कमी होती रही। कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड केयर सेंटर के प्रभारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं। कोविड केयर सेंटर में दो तरह के मरीज रखे जाएंगे। इनमें एक मरीज वे होंगे, जो घर पर रहकर इलाज करवाने के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए मिलेंगे। दूसरे वे मरीज होंगे, जिनकी निगरानी की आवश्यकता होगी।

chat bot
आपका साथी