मरीज हुए स्वस्थ, होम आइसोलेशन में आक्सीजन की मांग हुई कम

जासं गाजियाबाद 12 दिन पहले खाली सिलेंडर में आक्सीजन लेने के लिए मरीजों के तीमारदार सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:00 PM (IST)
मरीज हुए स्वस्थ, होम आइसोलेशन में आक्सीजन की मांग हुई कम
मरीज हुए स्वस्थ, होम आइसोलेशन में आक्सीजन की मांग हुई कम

जासं, गाजियाबाद: 12 दिन पहले खाली सिलेंडर में आक्सीजन लेने के लिए मरीजों के तीमारदार सड़कों पर भागते हुए नजर आते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। नगर निगम द्वारा शुरू की गई व्यवस्था से न केवल खाली सिलेंडर में आक्सीजन भरवाने को लेकर हो रही समस्या खत्म हुई है बल्कि समय पर आक्सीजन मिलने से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। 238 से 110 तक पहुंची संख्या: पांच मई को शहर के पांचों जोन में खाली सिलेंडर जमा करवाकर उनमें आक्सीजन भरवाने की व्यवस्था शुरू की गई। पहले दिन 238 खाली सिलेंडर जमा करवाए गए। 24 घंटे के अंदर आक्सीजन से भरे सिलेंडर तीमारदारों को सौंप दिए गए। अब खाली सिलेंडर जमा करने वालों की संख्या 110 हो चुकी है। जो मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, उनके पास खाली सिलेंडर हैं। जिसे देने के लिए वह जरूरतमंदों की तलाश कर रहे हैं। तारीख जमा कराए गए सिलेंडर

पांच मई 238

छह मई 176

सात मई 155

आठ मई 184

नौ मई 139

दस मई 149

11 मई 143

12 मई 159

13 मई 111

14 मई 89

15 मई 110 बयान

पांचों जोन में खाली सिलेंडर जमा कराने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। इसकी पहली वजह होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का स्वस्थ होना है तो दूसरी वजह अस्पतालों में भी आक्सीजन बेड आसानी से उपलब्ध होना है। - महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी