अभिभावकों ने डीआइओएस कार्यालय का किया घेराव

अभिभावकों ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय का चार घंटे घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:18 PM (IST)
अभिभावकों ने डीआइओएस कार्यालय का किया घेराव
अभिभावकों ने डीआइओएस कार्यालय का किया घेराव

जासं, गाजियाबाद : निजी विद्यालयों में फीस न जमा करने पर ऑनलाइन कक्षा बाधित करने और शासनादेश का उल्लंघन करने पर गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के आह्वान पर अभिभावकों ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय का चार घंटे घेराव किया।

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि चार जुलाई को फीस का दबाव न बनाने के शासनादेश के बाद भी निजी विद्यालयों की ओर से लगातार ऑनलाइन कक्षाओं को बाधित करने की शिकायत मिल रही है। जिसे लेकर अभिभावकों ने चार घंटे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इस पर डीआइओएस रवि दत्त शर्मा ने ऑनलाइन कक्षाएं बाधित करने वाले सभी विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया। साथ ही डीएफआरसी की बैठक कर जल्दी ही ऑनलाइन कक्षाओं के आधार पर फीस निर्धारित कराने का आश्वासन दिया। कार्यालय घेराव के दौरान करीब बीस विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी