आनलाइन कक्षाएं रोकने पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

जासं गाजियाबाद संजय नगर स्थित निजी स्कूल में फीस जमा न करने पर बच्चों की आनलाइन कक्षाएं रोक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:04 PM (IST)
आनलाइन कक्षाएं रोकने पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
आनलाइन कक्षाएं रोकने पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

जासं, गाजियाबाद : संजय नगर स्थित निजी स्कूल में फीस जमा न करने पर बच्चों की आनलाइन कक्षाएं रोक दीं। जिसके विरोध में अभिभावकों ने जनशक्ति एक आवाज, व्यापार मंडल सेक्टर-23 और गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अभिभावकों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया। अभिभावकों की मांग है कि तीन माह की फीस माफ करने के साथ आनलाइन कक्षाओं के आधार पर फीस निर्धारित होने के बाद ही जमा करेंगे।

मांग पूरी न होने पर वह मंगलवार सुबह से स्कूल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। स्कूल के गेट पर एकजुट हुए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों का कहना है कि पिछले दस माह से स्कूल बंद हैं। आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं तो विद्यालय को आनलाइन कक्षाओं के आधार पर फीस निर्धारित की जाए। अभिभावक कोरोना काल में आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। बच्चों को परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। प्रदर्शन करने पर अभिभावकों पर एफआइआर करने की धमकी दी जा रही है। अभिभावकों की चेतावनी है कि यदि स्कूल द्वारा अभिभावकों की मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान तेजवीर मान, स्वास्थ्य कांत शर्मा, माया चौधरी, पूनम कुमारी, जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक पंडित हरीश शर्मा, संजय नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल और अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी