पार्क में सैर के बाद योग कर रहे व्यक्ति की मौत से दहशत

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वैशाली सेक्टर- चार स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार सुबह सैर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:06 PM (IST)
पार्क में सैर के बाद योग कर रहे व्यक्ति की मौत से दहशत
पार्क में सैर के बाद योग कर रहे व्यक्ति की मौत से दहशत

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

वैशाली सेक्टर- चार स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार सुबह सैर के बाद योग करने के दौरान एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। मौत के बाद कोरोना संक्रमण के डर के कारण पार्क में सैर कर रहे लोग शव के पास तक नहीं गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

वैशाली सेक्टर आठ स्थित रामप्रस्थ ग्रीन्स में राजेश जोशी (46), बेटे - बेटी और पत्नी के साथ रहते थे। वैशाली चौकी प्रभारी सोनवीर सोलंकी ने बताया कि राजेश कैमरा बनाने वाली एक कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत थे। वह रोजाना वैशाली सेक्टर चार स्थित अंबेडकर पार्क में सैर व योग करने के लिए आते थे। रोजाना की तरह बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सैर करने के बाद योग करने बैठे थे। अचानक वह जमीन पर गिर गए। पार्क में मौजूद लोगों को लगा कि राजेश योगासन कर रहे हैं। काफी देर तक वह नहीं उठे तो लोगों को मौत का पता चला। इस दौरान कोरोना से मौत की अफवाह फैल गई। पार्क में मौजूद लोग दहशत में राजेश के पास नहीं गए। सवा आठ बजे पुलिस को सूचना मिली। राजेश को वैशाली सेक्टर- एक स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी