पंचायत का निर्णय, गांव में न बिके शराब

जावली गांव में रविवार सुबह शराब की बिक्री को लेकर पंचायत हुई। लोगों ने गांव में शराब बेचे जाने का विरोध किया। गांव में शराब की बिक्री नहीं होने देने का निर्णय लिया। पंचायत ने शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की बात की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:41 PM (IST)
पंचायत का निर्णय, गांव में न बिके शराब
पंचायत का निर्णय, गांव में न बिके शराब

संवाद सहयोगी, लोनी। जावली गांव में रविवार सुबह शराब की बिक्री को लेकर पंचायत हुई। लोगों ने गांव में शराब बेचे जाने का विरोध किया। गांव में शराब की बिक्री नहीं होने देने का निर्णय लिया गया। पंचायत ने शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की बात की। जावली गांव में रविवार सुबह युवा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पंचायत का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान वेद प्रकाश ने की। गांव में शराब की बिक्री नहीं होने देने की सहमति जताई गई। लोगों ने कहा कि शराब पीने से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। शराब पीकर आए दिन लोगों में झगड़ा होता है। शराब पीकर हंगामा करने वालों पर गांव के लोगों ने कानूनी कार्रवाई कराए जाने की बात कही है। इस अवसर पर श्रीचंद, महकार कसाना, चाहत राम, फूल¨सह, श्याम ¨सह, सुंदर, दीपक आर्य, अनिल चपराना, उदय गुर्जर, रोहित कसाना, मोहित कसाना, गौरव, ¨मटू, नरेंद्र कसाना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी