हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा बरकरार, लगा रहे दिल्ली पुलिस पर आरोप

हाईवे पर जारी प्रदर्शन पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यूपी गेट पर पहुंचे। राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस के बैरिकेड के पास एक तंबू के पर्दे और कुछ बल्लियां हटवाकर हाईवे से हटने का दिखावा भी किया।

By Avinish MishraEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:38 PM (IST)
हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा बरकरार, लगा रहे दिल्ली पुलिस पर आरोप
हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा बरकरार, लगा रहे दिल्ली पुलिस पर आरोप

अवनीश मिश्र, साहिबाबाद : हाईवे पर जारी प्रदर्शन पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यूपी गेट पर पहुंचे और दिल्ली पुलिस पर हाईवे बंद करने का आरोप लगाया। राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस के बैरिकेड के पास एक तंबू के पर्दे और कुछ बल्लियां हटवाकर हाईवे से हटने का दिखावा भी किया। हालांकि प्रदर्शनकारियों का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ और सर्विस रोड की दिल्ली जाने वाली सभी लेन पर कब्जा बरकरार है। यहां प्रदर्शनकारियों के तंबू और चेक पोस्ट पहले ही तरह ही बने हुए हैं। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर 2020 से यूपी गेट पर प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने खोड़ा के पास हाईवे और फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर चेक पोस्ट और तंबू आदि बनाकर कब्जा कर रखा है। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि सड़कों को इस प्रकार से जाम नहीं किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी