बारिश के चलते जगह-जगह हुआ जलभराव, डेंगू का बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। रविवार की र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:12 PM (IST)
बारिश के चलते जगह-जगह हुआ जलभराव, डेंगू का बढ़ा खतरा
बारिश के चलते जगह-जगह हुआ जलभराव, डेंगू का बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। रविवार की रात में और सोमवार को दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही। जल निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया। जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के बाद लोगों को डेंगू फैलने का डर सता रहा है। लोग एंटी लार्वा छिड़काव की मांग कर रहे हैं।

शालीमार गार्डन के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि सीवर लाइन ब्लाक होने के कारण यहां जलभराव की समस्या होती है। सीवर लाइन की सफाई होने पर जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती है। बारिश होने पर शालीमार गार्डन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक व दो में पानी भर गया। भोपुरा में सड़कों पर एक-एक फुट पानी भर गया। औद्योगिक क्षेत्र साइट चार, कड़कड़ माडल, झंडापुर और वार्ड 10 पप्पू कालोनी का नाला ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर भर गया। नाले में पानी आगे जाने की बजाय पीछे की तरफ बह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने की कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। वसुंधरा में जगह-जगह जलभराव हो गया। तुलसी निकेतन में सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। राम मनोहर लोहिया पार्क राजेंद्र नगर, वैशाली सेक्टर दो व तीन से सेक्टर चार व पांच को जोड़ने वाले मार्ग पर पानी भर गया। वार्ड 83 स्थित श्याम पार्क एक्सटेंशन, सी ब्लाक सुभाष पार्क, तुलसी निकेतन, जीटी रोड, जिदल मार्केट में पानी से भरने से लोग परेशान हो गए। कुछ लोगों ने नाले पर कब्जा कर लिया है। लोगों का कहना है कि नाले की सफाई और सीवर की समस्या को दुरुस्त किया जाना चाहिए। वसुंधरा साहिबाबाद और अर्थला रेलवे अंडर पास में पानी भर गया। पंप लगाकर अंडरपास से पानी नहीं निकाला गया। बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। इससे कई जगह रास्ता बंद हो गया। नगर निगम ने पेड़ हटाकर रास्ता खुलवाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश ने बताया कि पंप लगवाकर पानी निकाला जा रहा है। सभी कालोनियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि डेंगू न फैले।

chat bot
आपका साथी