डीएमई पर 168 वाहनों के चालान काटे

जासं गाजियाबाद डीएमई (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे) पर शनिवार को यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड चल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:56 PM (IST)
डीएमई पर 168 वाहनों के चालान काटे
डीएमई पर 168 वाहनों के चालान काटे

जासं, गाजियाबाद : डीएमई (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे) पर शनिवार को यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड चल रहे 168 वाहनों के चालान काटे। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने एआरटीओ प्रवर्तन आरके सिंह व टीम के साथ शनिवार को महज तीन घंटे में यह कार्रवाई की।

एक अप्रैल को यह हाईवे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था। इस पर भारी वाहनों के लिए 80 और कारों के लिए 100 किमी प्रतिघंटा की गति तय की गई है। ओवर स्पीड रोकने को कैमरे भी लगे हैं, जो ओवर स्पीड वाहनों का फोटो खींचकर चालान भी करेंगे। मगर अभी यह कैमरे चालू नहीं किए गए हैं। यही वजह है कि वाहन बेकाबू गति से दौड़ते हैं। ओवर स्पीड और गलत दिशा में चलने की वजह से यहां दर्जन भर हादसे हो चुके हैं। इनमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि डीएमई पर ओवर स्पीड व गलत दिशा में वाहन चलाने की कई शिकायत मिल रही थीं। इसीलिए यहां एक ट्रैमो (ट्रैफिक मोबाइल) के साथ टीएसआइ को तैनात किया गया है। शनिवार को वह इंटरसेप्टर के साथ डीएमई पर उतरे तीन घंटे तक यहां चालान काटे। करीब हर मिनट एक ओवर स्पीड वाहन का चालान किया गया।

chat bot
आपका साथी