मुफ्त में खाना मंगवाने के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कौशांबी पुलिस चौकी प्रभारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:58 PM (IST)
मुफ्त में खाना मंगवाने के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित
मुफ्त में खाना मंगवाने के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कौशांबी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार को बुधवार को निलंबित कर दिया। उन पर मुफ्त में खाना मंगवाने का आरोप लगा है। मामले की विभागीय जांच भी होगी। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर कौशांबी थाने की कौशांबी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार का आडियो वायरल हुआ। उसमें एक होटल का कर्मचारी उनसे खाने के आर्डर के बारे में बात कर रहा है। आर्डर अधिक रुपये का होने के कारण पैसे देने की मांग कर रहा है। वह इसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। हंसते हुए कह रहे हैं कि तीन दिन होटल पर आकर काम कर लेंगे। आगे-पीछे देख लेंगे। इस आडियो को एसएसपी ने संज्ञान लिया। खाने का आर्डर देने और उसके पैसे देने से मना करने के आरोप में उपनिरीक्षक विनोद कुमार को निलंबित कर दिया। विभाग की छवि हुई धूमिल : उपनिरीक्षक विनोद कुमार पर पद का दुरुपयोग और कर्तव्यों के विपरीत कार्य करके पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है। एसएसपी पवन कुमार ने बताय कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विनोद कुमार को निलंबित करके विभागीय जांच बैठाई गई है। कर दिया भुगतान : आडियो के साथ होटल का बिल भी वायरल हुआ है। उसके अनुसार दाल मखनी, दाल तड़का, मिस्सी रोटी, मिक्स वेज सब्जी, पालक पनीर, रायता, शाही पनीर व तंदूरी रोटी का आर्डर हुआ था। उसका 3,866 रुपये का बिल बना था। दोपहर में भुगतान करने का बिल भी वायरल हुआ। उसमें 1,933 रुपये की छूट के बाद 2,030 रुपये का भुगतान हुआ था। शाम को एक अन्य आडियो वायरल हुआ। उसमें उपनिरीक्षक विनोद कुमार होटल कर्मचारी से भुगतान होने के बावजूद भी आडियो वायरल करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी