चौकी प्रभारी पर छेड़छाड़ का सुबूत मांगने का आरोप

जासं गाजियाबाद निजी बैंक में कार्यरत महिला कर्मी ने थाना कविनगर की राजनगर सेक्टर-3 चौकी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:17 PM (IST)
चौकी प्रभारी पर छेड़छाड़ का सुबूत मांगने का आरोप
चौकी प्रभारी पर छेड़छाड़ का सुबूत मांगने का आरोप

जासं, गाजियाबाद: निजी बैंक में कार्यरत महिला कर्मी ने थाना कविनगर की राजनगर सेक्टर-3 चौकी के प्रभारी रामपाल सिंह पर छेड़छाड़ के सुबूत मांगने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर डाले गए वीडियो में युवती का कहना है कि सहकर्मी उनसे छेड़छाड़ व अश्लील टिप्पणी करता है। इसकी शिकायत करने गईं तो चौकी प्रभारी ने सुनवाई नहीं की। साथ ही उनका मजाक उड़ाया।

----

सहकर्मी से की गई थी मारपीट

जिस सहकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उससे मारपीट के आरोप में युवती के दोस्त और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ थाना कविनगर में बलवा, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चौकी प्रभारी राम पाल सिंह ने आरोपों से इन्कार कर कहा कि युवती का दोस्त मनीष अपने साथियों संग 17 नवंबर को उक्त सहकर्मी को बैंक से ले गया था। बाहर आकर सभी ने उससे मारपीट की। दारोगा के मुताबिक युवक के दोनों कान के पर्दे फट गए हैं। अभी भी उसकी चोट ठीक नहीं हुई हैं। सहकर्मी की शिकायत और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मनीष व उसके साथियों पर बलवा व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। युवती ने मुझे कोई शिकायत नहीं दी।

नहीं मिली लिखित शिकायत

एसएचओ अजय कुमार का कहना है कि बैंक कर्मी से मारपीट के बाद मनीष के पक्ष के लोग समझौते का प्रयास कर रहे थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महिला कर्मी को लाकर छेड़छाड़ की बात कही गई थी, लेकिन लिखित शिकायत नहीं दी गई। वीडियो में लगाए आरोप बेबुनियाद हैं। यदि लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी