रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की पहल का आयुध निमाणी कर्मियों ने किया स्वागत

संवाद सहयोगी मुरादनगर रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के नि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:06 PM (IST)
रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की पहल का आयुध निमाणी कर्मियों ने किया स्वागत
रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की पहल का आयुध निमाणी कर्मियों ने किया स्वागत

संवाद सहयोगी, मुरादनगर : रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के निर्णय का आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने स्वागत किया। आयुध निर्माणी कर्मियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। आयुध निर्माणी कामगार संघ के अध्यक्ष इमानुल्ला खान की अध्यक्ष में आयोजित बैठक में सभी कर्मचारियों ने सरकार के फैसले का समर्थन किया। साथ ही बताया कि दो दिन पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की थी कि भारत सरकार 101 से अधिक रक्षा उपकरण का आयात बंद करके उनका घरेलू स्तर पर उत्पादन करेगी।

सरकार के इस निर्णय से जहां स्वदेशी आयुध इकाईयों को बढ़ावा मिलेगा वहीं, महंगे विदेशी उपकरणों के आयात बंद होने से धन की बचत भी होगी। कामगार संघ के सचिव अनिल कौशिक ने कहा कि सरकार को स्वदेशी को बढ़ावा देने के साथ ही आयुध निर्माण के निगमीकरण के फैसले पर भी पुर्नविचार करना चाहिए। लंबें समय से आयुध निर्माणी के कर्मी इस बारे में पुर्नविचार की मांग कर रहे हैं। बैठक में अरुण कुमार, कुलदीप शर्मा, शिवनाथ यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी