कैलास मानसरोवर भवन के लिए फर्नीचर व रसोई के सामान का ऑर्डर दिया

20 अगस्त तक पूरे भवन में फर्नीचर लगा दिए जाएंगे। रसोई भी तैयार की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:37 PM (IST)
कैलास मानसरोवर भवन के लिए फर्नीचर व रसोई के सामान का ऑर्डर दिया
कैलास मानसरोवर भवन के लिए फर्नीचर व रसोई के सामान का ऑर्डर दिया

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कैलास मानसरोवर भवन का निर्माण पूरा होते ही फर्नीचर और रसोई का सामान मंगाने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने बताया कि 20 अगस्त तक पूरे भवन में फर्नीचर लगा दिए जाएंगे। रसोई भी तैयार की जाएगी।

इंदिरापुरम के शक्तिखंड-चार में चार धाम और कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए यह भवन बनकर तैयार हो चुका है। निर्माण पूरा होने की जानकारी डीएम व शासन को दी जा चुकी है। इस भवन के निर्माण में 108.39 करोड़ रुपये की लागत आई है। जिसमें से 50.40 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी गई थी। 57.99 करोड़ रुपये निर्माण कार्य व फर्नीचर बनवाने में खर्च हुए हैं। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर दिल्ली, गुरुग्राम से आ रहा है। ये हैं सुविधाएं

ठहराने की क्षमता : 280 श्रद्धालु

चार बेड वाले कमरे : 46

दो बेड वाले कमरे : 48

वाटिका : एक हजार वर्ग मीटर

अन्य सुविधाएं : कैफे, योगा कक्ष, ऑडिटोरियम, ध्यान कक्ष व पार्किंग कैलास मानसरोवर भवन का निर्माण पूरा होने के बाद फर्नीचर और रसोई के उपकरणों का ऑर्डर दे दिया गया है। 20 अगस्त तक फर्नीचर और रसोई का काम पूरा हो जाएगा।

- एसके त्यागी, परियोजना अधिकारी, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम

chat bot
आपका साथी