इंदिरापुरम में कट बंद करने का हो रहा विरोध

इंदिरापुरम में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कट और यू-टर्न बंद करने का कार्य चल रहा है। जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। इस बाधा के चलते जीडीए 32 में से महज आठ कट ही बंद कर पाया हैं। यू-टर्न बंद करने की दिशा में काम ही नहीं शुरू हो पाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:17 PM (IST)
इंदिरापुरम में कट बंद करने का हो रहा विरोध
इंदिरापुरम में कट बंद करने का हो रहा विरोध

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : इंदिरापुरम में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कट और यू-टर्न बंद करने का कार्य चल रहा है। जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। इस बाधा के चलते जीडीए 32 में से महज आठ कट ही बंद कर पाया हैं। यू-टर्न बंद करने की दिशा में काम ही नहीं शुरू हो पाया।

इंदिरापुरम में ट्रैफिक अव्यवस्थित है। इस तीन मुख्य और 10 आंतरिक सड़कों पर जाम लगता है। जीडीए ने इस समस्या से निपटने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआइ) से इस क्षेत्र का ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान बनवाया था। उन्होंने इन सड़कों पर 71 में से 32 कट बंद करने का सुझाव दिया था। 11 यू-टर्न बंद करने के लिए कहा गया था। सीआरआरआइ के सुझाव पर कुछ दिन पहले जीडीए ने कट बंद करने की कवायद शुरू की। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इसके चलते कट बंद करने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। एक महीने में जीडीए केवल आठ कट ही बंद करा पाया है। यू-टर्न एक भी बंद नहीं हो सका।

-----

यहां बंद हुए कट

जीडीए को यूपी गेट से कनावनी तक 11 कट बंद करने थे। उसमें से सात कट बंद हो पाए हैं। वैभव खंड शनि मंदिर रोड पर दो में से एक कट बंद हो पाया है। दस आंतरिक सड़कों पर नौ में से एक भी कट बंद नहीं हो पा रहा। इसके अलावा कई अन्य स्थान कट बंद करने के लिए चिह्नित हुए थे। वहां भी काम नहीं हो पा रहा।

-----

यहां इतने यू-टर्न करने हैं बंद

कैनाल रोड-आठ

सीआइएसएफ रोड-दो

शिप्रा सनसिटी-एक

------

सीआरआरआइ के सुझाव पर इंदिरापुरम में कट बंद कराने का कार्य चल रहा है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रस्तावित 32 कट बंद कराने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों को सहूलियत देने के लिए ही यह कार्य कराया जा रहा है।

- संतोष कुमार राय, सचिव, जीडीए

chat bot
आपका साथी