अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट प्यारी बिटिया पोर्टल पर देने से कतरा रहे हैं संचालक

मदन पांचालगाजियाबाद भ्रूण जांच को लेकर हरियाणा की टीमें छापा मारकर जहां अल्ट्रासाउ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:33 PM (IST)
अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट प्यारी बिटिया पोर्टल पर देने से कतरा रहे हैं संचालक
अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट प्यारी बिटिया पोर्टल पर देने से कतरा रहे हैं संचालक

मदन पांचाल,गाजियाबाद:

भ्रूण जांच को लेकर हरियाणा की टीमें छापा मारकर जहां अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों के खिलाफ खूब एफआइआर दर्ज करा रही हैं वहीं पर जिले के अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक, लैब और अस्पताल प्रबंधन द्वारा रोज किए जाने वाले अल्ट्रासाउंड का पूरा विवरण शासन द्वारा अधिकृत प्यारी बिटिया पोर्टल पर नहीं दिया जा रहा हैं। पूरे प्रदेश में जहां विवरण न देने वाले केंद्रों की संख्या- 2,481 है वहीं जिले में यह संख्या-118 है। शासन के सख्त रूख अपनाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पहले साधारण नोटिस भेजकर पांच महीने का विवरण मांगा जाएगा। इसके बाद लाइसेंस एवं पंजीकरण निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। जिले में कुल 324 अल्ट्रासाउंड केंद्र चल रहे हैं।

--------------

फरवरी में आया था सीएम का पत्र दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद भ्रूण जांच का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस संबंध में फरवरी माह में पत्र लिखकर अवगत कराया था कि इस धंधे में बड़ा गिरोह काम कर रहा है। तमाम विभागों की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है। पत्र में साफ लिखा था कि भ्रूण जांच का धंधा एक सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसलिए संयुक्त रूप से भ्रूण जांच के खिलाफ तीव्र कार्रवाई की आवश्यकता है।

----------

31 एफआइआर दर्ज

हरियाणा की पीसीपीएनडीटी (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) टीमों द्वारा पड़ोसी राज्यों में छापे मारकर 231 एफआइआर दर्ज कराई गई है। इनमें से 106 एफआइआर उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में दर्ज है। सबसे अधिक गाजियाबाद में विगत पांच वर्षों में 31 एफआइआर दर्ज कराई गईं हैं। ------ लोनी में सबसे अधिक छापे मारे गए हरियाणा की टीम ने विगत पांच साल में सबसे अधिक छापामार कार्रवाई लोनी क्षेत्र में ही की है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को छापे की खबर कई दिनों बाद तक नहीं मिली।

-------

एक हजार पुरुषों पर हैं 917 महिलाएं जिले में एक हजार पुरुषों के सापेक्ष 917 महिलाएं हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार पुरुषों के सापेक्ष 880 और शहरी क्षेत्रों में 882 महिलाएं थीं।

------

प्यारी बिटिया पोर्टल पर विवरण दर्ज न करने पर 118 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। पांच माह का विवरण मांगा गया है। विवरण ने देने पर संबंधित का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। शासन स्तर पर हुई समीक्षा के बाद नोटिस जारी किए गए हैं। डासना, लोनी और मुरादनगर में भ्रूण जांच की शिकायतें मिल रहीं हैं। मुखबिर योजना को लागू करने की तैयारी है।

- डा. सुनील त्यागी, नोडल पीसीपीएनडीटी --------

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हरियाणा की टीमों द्वारा दर्ज कराई गईं एफआइआर एवं पोर्टल पर विवरण न देने वालों का विवरण

जिला दर्ज एफआइआर पोर्टल पर विवरण न देने वाले केंद्रों की संख्या गाजियाबाद 31 118

मेरठ 14 39

शामली 9 1

गौतमबुद्ध नगर 6 125

बागपत 5 19

बुलंदशहर 4 20

अलीगढ़ 4 70

बिजनौर 4 22

मथुरा 3 63

आगरा 2 149

मुजफ्फरनगर 2 51

अमरोहा 2 7

संभल 1 13

-------

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पांच साल में पैदा हुए बच्चे एवं लिगानुपात का विवरण

वर्ष - लड़के - लड़कियां - लिगानुपात

2017 - 40906 - 37973 - 928

2018 - 43343 - 40173 - 926

2019 - 40532 - 38511 - 950

2020 - 38791 - 36491 - 940

2021 - 8251 - 6902 - 917

--------

हरियाणा की टीम द्वारा मारे गए कुछ छापों का विवरण

- 11 मई 2016 को रेवाड़ी की टीम ने साहिबाबाद में छापा मारकर तीन पकड़े।

- 11 दिसंबर 2016 को सोनीपत की टीम ने राजनगर में छापा मारा।

- 26 जून 2017 को सोनीपत की टीम ने लोनी में छापे के दौरान एक को पकड़ा और तीन फरार

- 22 अगस्त 2019 को रोहतक की टीम ने लोनी में एक को गिरफ्तार किया

- 2 सितंबर 2020 को झज्जर की टीम ने मोहन नगर से दो को गिरफ्तार किया

- 11 जनवरी 2021 को फरीदाबाद टीम ने मसूरी में छापा मारा

-------------

अन्य छापों का विवरण

- 12 नवंबर 2020 को लोनी में लैब सील की गई

- 26 नवंबर 2020 को लोनी में एक गिरफ्तार और दो फरार

- 5 जनवरी 2021 को कविनगर के रजापुर में तीन गिरफ्तार

- 15 फरवरी 2021 को लोनी में दो गिरफ्तार

- 1 अप्रैल 2021 को संजय नगर में दो गिरफ्तार

- 13 जून 2021 को लोनी में लैब सील की गई

- 1 अगस्त 2021 पंचवटी में एक गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी