जिले में केवल दो नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। जिले में पिछले 2

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:27 PM (IST)
जिले में केवल दो नए संक्रमित मिले
जिले में केवल दो नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में केवल दो नए संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 54,942 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 55,497 है। संक्रमण दर शनिवार को 0.05, जून माह की 0.31़ और अब तक की 4.58 फीसद है। रिकवरी रेट बढ़कर 98.98 हो गया है।

--------

ओपीडी में तीन हजार मरीज पहुंचे जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। दो दिन में तीन हजार मरीज पहुंचे है। शुक्रवार को डेढ़ हजार और शनिवार को 1,474 मरीजों ने पहुंचकर चिकित्सकों को दिखाया है। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि इनमें से 1,776 मरीजों के ब्लड की जांच कराई गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 59 है। कुत्ते के काटने पर 228 लोगों ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया है।

chat bot
आपका साथी