शुल्क माफ करने की मांग, प्रबंधन नहीं तैयार

जासं साहिबाबाद वैशाली सेक्टर एक स्थित सनवैली इंटरनेशनल स्कूल के बाहर सोमवार को एकत्र ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 10:28 PM (IST)
शुल्क माफ करने की मांग, प्रबंधन नहीं तैयार
शुल्क माफ करने की मांग, प्रबंधन नहीं तैयार

जासं, साहिबाबाद : वैशाली सेक्टर एक स्थित सनवैली इंटरनेशनल स्कूल के बाहर सोमवार को एकत्र हुए अभिभावकों ने शुल्क माफ करने की मांग की। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन के लोगों ने उनकी मांगे नहीं मानी।

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल उन पर फीस जमा करने का दबाव बना रहा है। साथ ही नौवीं, 11वीं और 12वीं में रजिस्ट्रेशन से पहले अभिभावकों को बकाया फीस भी मांगी जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने न तो उनका ज्ञापन लिया न ही उनकी मांगें स्वीकार की। अभिभावकों का कहना है कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो स्कूल के गेट पर बैठकर धरना देंगे। वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति गोयल का कहना है कि बीते सप्ताह सोमवार को अभिभावकों को समय दिया गया था, तब अभिभावक नहीं आए। मैं बाहर थी, जिस वजह से मुलाकात नहीं कर सकी। जल्द ही अभिभावकों के साथ मीटिग कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी